
बात कितनी चले, वजन के लिए घटना जरुरी है।
चीज चमकदार सही, कीमत के लिए बिकना जरूरी है।
आया तूफ़ां तो लगा इक बारगी सब साफ होगा अब।
गर्द ओ गुबार मगर,सच के लिए हटना जरूरी है।।
है जंगलराज तभी ‘सीवान’पर हैवान हावी है।
जुल्म ओ कानून की, खाई के लिए ‘पटना’जरुरी है।।
Advertisements