वाशिंगटन (18 दिसंबर): रूस में एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम हुआ है और इसके लिए राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा है। दरअसल व्हाइट हाउस की ओर से कल रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि अमेरिका द्वारा मुहैया कराई जानकारी के आधार पर रूसी अधिकारी हमले से पहले आतंकवादियों को पकड़ने में कामयाब रहे।
क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि CIA द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी से रूस की FSB ने उन संदिग्धों को पकड़ा जो शहर के भीड़ वाले इलाके में आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारह सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कॉल की सराहना की और पुतिन से कहा कि वह और पूरा अमेरिकी खुफिया समुदाय बहुत से लोगों की जान बचाने में मदद कर खुश था। पुतिन ने CIA और उनके निदेशक माइक पोम्पिओ का भी शुक्रिया अदा किया।
अगर आप भी लिखते है तो हमें ज़रूर भेजे, हमारा पता है:
साहित्य: editor_team@literatureinindia.com
समाचार: news@literatureinindia.com
जानकारी/सुझाव: adteam@literatureinindia.com
हमारे प्रयास में अपना सहयोग अवश्य दें, फेसबुक पर अथवा ट्विटर पर हमसे जुड़ें