किसी भी स्थान, व्यक्ति, वस्तु आदि का नाम बताने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं।
संज्ञा के भेद-
संज्ञा के कुल 5 भेद बताये गए हैं-
१- व्यक्तिवाचक: राम, भारत, सूर्य आदि।
२-जातिवाचक: बकरी, पहाड़, कंप्यूटर आदि।
३-समूह वाचक: कक्षा, बारात, भीड़, झुंड आदि।
४-द्रव्यवाचक: पानी, लोहा, मिट्टी, खाद या उर्वरक आदि।
५-भाववाचक : ममता, बुढापा आदि।
Advertisements